समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए बंपर आवेदन आ रहे हैं.ये कोई और विद्यालय नहीं बल्कि देश में अपनी खास पहचान रखने वाला जवाहर नवोदय विद्यालय है. जिले के पूसा प्रखंड के बिरौली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में इस बार छठी क्लास में नामंकन को लेकर करीब 23,440 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
एक सीट पर करीब 293 दावेदार: विद्यार्थियों के आवेदन से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि यंहा छठी क्लास में दाखिले को लेकर महज 80 सीट ही आंवटित है. वैसे यह आंकड़ा बीते कई वर्षों से कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ टी.एन. शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय की देश में खास छवि है. यही वजह है कि यहां अधिक से अधिक संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. यही नहीं बीते तीन साल के आंकड़ों को देखे तो नामांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या पहले से काफी बढ़ी है.