पटना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी हालात काबूमें नहीं हैं. नई दिल्ली में शनिवार रात हुई भयावह घटना के बाद रविवार को भी पटना स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. भीड़ का आलम ऐसा था कि दरवाजे से जगह नहीं मिली तो लोग इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन में घुसते दिखे.
पटना स्टेशन पर भीड़: तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस्लामपुर से चलकर मगध एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची. लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी संख्या में आगे आ गए. जानकारी के अनुसार, इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. स्लीपर कोच की आपात खिड़की से लोग सामान फेंक कर ट्रेन में घुसने की कोशिश में दिखे. ऐसे में आरपीएफ जवान भी जुगाड़ तंत्र के सहारे यात्रियों को खिड़की से प्रवेश दिलवाते नजर आए.
पटना स्टेशन में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat) ट्रेन के खिड़की से घुसे यात्री: आरपीएफ के जवान वैसे यात्रियों को आपातकालीन खिड़की से प्रवेश करवाते नजर आए. जिनके पास टिकट था और जिन्हें यात्रा कर दिल्ली तक जाना था. बावजूद कई दर्जन यात्री जिन्हें कंफर्म टिकट था वह सवारी नहीं कर पाए. निश्चित तौर पर आरपीएफ के द्वारा जुगाड़ तंत्र का इस्तेमाल कर जरूर कुछ लोगों को ट्रेन के अंदर दाखिल करवाया गया लेकिन भीड़ का आलम यह है कि लोग अभी भी दिल्ली हादसा के बाद सबक नहीं ले रहे हैं.
पटना स्टेशन पर बच्ची को ट्रेन में चढ़ाते लोग (ETV Bharat) विक्रमशिला एक्सप्रेस रद होने से बढ़ी भीड़:वहीं आज विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था. इसके बदले महाकुंभ स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना किया गया. बावजूद इसके अभी भी यात्रियों की भारी भीड़ पटना जंक्शन पर देखने को मिल रहा है. वैसे बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान और रेलवे की कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाई गई है. भीड़ इतनी है कि उनसे भीड़ कंट्रोल नहीं हो पा रहा है.
पटना स्टेशन में खिड़की से घुसते यात्री (ETV Bharat) हादसे से नहीं ले रहे सबक:प्रयागराज महाकुंभ स्नान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पटना जंक्शन पर पहुंचकर यात्रा करने आ रहे हैं. किसी भी तरह का भगदड़ न हो अनहोनी न हो इसको लेकर रेल प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. बावजूद इसके अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. जुगाड़ तंत्र के सहारे भी लोग अब प्रयागराज पहुंचाना चाहते हैं. उसकी बानगी आज पटना जंक्शन पर देखने को मिली है. आपातकालीन खिड़की से महिला पुरुष बच्चे भी प्रवेश करती नजर आ रहे हैं.
महिला यात्री को खिड़की से ट्रेन में चढ़ाते लोग (ETV Bharat) बिहार के 9 की मौत: बता दें कि घटना शनिवार की बतायी जा रही है. इस घटना में कुल 18 लोगों की मौत हुई है. इसमें बिहार के 9 लोगों की मौत हुई. समस्तीपुर छोड़ वैशाली के नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी, बक्सर की आशा देवी (79), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.
ये भी पढ़ें: