कवर्धा :कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी ने बिना उनकी सहमति के पहले तो उनकी फसलों का बीमा किया.इसके बाद फसल बीमा की राशि अपने परिचितों के खातों में डलवा लिया.वहीं जब मामले का खुलासा हुआ तो बीमा कंपनी के एजेंटों ने किसानों को पैसे देने का लालच दिया,इसके बाद कोरे कागज में साइन करवा लिए.
किसानों का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई :इस बारे में किसानों ने कहा कि जब बोड़ला तहसील के कृषि विकास अधिकारी से शिकायत की तो महीने भर बाद भी अधिकारी ने दोषी बीमा कंपनी के खिलाफ कुछ भी नहीं किया. जिसके बाद अब किसानों ने कलेक्टर से पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है.
कलेक्टर ने दिया मदद का भरोसा (ETV Bharat Chhattisgarh) फसल बीमा के नाम पर फर्जीवाड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
किसानों को पता ही नहीं चला.हमारी जमीन के नाम पर किसी दूसरे ने बीमा की रकम ले ली है.जब पता चला तो बीमा कंपनी के एजेंट घूम-घूमकर किसानों को पैसे देने लगे.हमें तो पता भी नहीं चला कि हमारी फसल के नाम पर किसी तरह का बीमा हुआ है.संघ वाले जब बीमा के लिए आवेदन किए तो पता चला कि ऐसा हुआ है- अमर सिंह धुर्वे, किसान
बीमा कंपनी के जो प्रांत प्रमुख हैं उनसे हमने बात करने की कोशिश किए कि हमें इस बारे में पूरी जानकारी चाहिए.तो उन्होंने प्राइवेसी की बात कहते हुए कहा कि हम प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बीमा कंपनी का डाटा आपको नहीं दे सकते.ये चना और गेहूं की फसल का मामला है.इसी वर्ष में बीमा किया गया था-रामकिशोर, किसान संघ
वहीं इस मामले में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने किसानों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.कलेक्टर के मुताबिक जल्द ही इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी.इसके बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.