दुर्ग: सोने का कारोबार करने वाले कारोबारी की गाड़ी की डिग्गी से 50 लाख का सोना गायब हो गया था. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु की. जांच में पता चला कि सोने का मालिक जब गाड़ी को खड़ी कर अंसारी होटल में खाना खा रहा था. उस वक्त दो लोग रेनकोट डालकर सर्राफा व्यापारी सागर हिम्मत की स्कूटी के पास पहुंचे. दोनों चोरों ने स्कूटी की डिग्गी से 740 ग्राम सोना गायब कर दिया. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरु किया. सीसीटीवी से जो सुराग मिले उसके बाद दोनों आरोपियों को धरदबोचा गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पचास लाख का चोरी गया सोना बरामद:पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग कर्ज के बोझ तले दबे थे. कर्ज से परेशान होने के चलते दोनों अपना कर्ज पटाने की फिराक में योजनाएं बनाते रहे. दोनों लोगों को जब पता चला कि सागर हिम्मत हर दिन सोना लेकर अपनी गाड़ी से निकलता है तो उसे गायब करने की जुगत में लग गए. पुलिस के मुताबिक दोनों ने प्लान बनाकर पहले तो व्यापारी की गाड़ी की चाबी बनवाई. घटना वाले दिन जब सर्राफा कारोबारी होटल में खाने के लिए गया तो ये लोग उसका पीछा करते मौके पर पहुंच गए. दोनों ने रेनकोट पहना हुआ था. गाड़ी की चाबी से दोनों ने डिग्गी खोली और उसमें रखा पचास लाख का सोना लेकर चंपत हो गए.