दुमका: जिले में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने खुद को देवघर पुलिस का जवान बताया और गृहस्वामी से कहा कि वे साइबर क्राइम की घटना की जांच करने आए हैं. अब पुलिस ने उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
मसलिया थाना क्षेत्र के बेदिया गांव निवासी मोकारिम अंसारी के घर से जांच के नाम पर पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों ने करीब 1.15 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए. दस की संख्या में अपराधी दो चारपहिया वाहनों में सवार होकर आए थे.
खुद को बताया देवघर पुलिस
पीड़ित की ओर से पुलिस को बताया गया कि सभी अपराधियों ने खुद को देवघर जिला पुलिस बताया और कहा कि उन्हें साइबर ठगी की जांच करनी है. सभी अपराधी दो चारपहिया वाहन में आए थे. दोनों वाहन दरवाजे के पास रुके तो गृहस्वामी की नींद खुल गई. पुलिस का परिचय देने पर गृहस्वामी ने घर का दरवाजा खोला. इसी बीच सभी अपराधी घर में घुस गए और गोदरेज की अलमारी में रखे 1.15 लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात निकाल लिए. सभी ने सिर पर कपड़ा बांध रखा था, इसलिए किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.
घर में घुसते ही सभी अपराधियों ने सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए. बाद में सभी अपराधी मोकारिम अंसारी के बड़े भाई फतरुद्दीन अंसारी के घर में घुसे और पूरे घर की तलाशी ली गई. जांच के दौरान पैसा लेने के बाद अपराधियों ने सभी के मोबाइल वापस कर दिए. जांच पूरी होने के बाद जब फतरुद्दीन अंसारी ने अपराधियों से पैसा मांगा तो उन्हें बताया गया कि देवघर थाना आने के बाद वहां से सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी अपराधी भाग गए.
पुलिस को दी गई सूचना