सीतामढ़ी: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार को दिनदहाड़े भून डाला तो वहीं अब सीतामढ़ी से युवक को गोली मारने की घटना सामने आ रही है. यहां अपराधियों ने एक युवक को बस के उतार कर गोली मार दी है.
बस से उतार कर मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रिगा मेजरगंज पथ के मौदहा गांव के पास बेखौफ अपराधियों ने बस से उतार कर एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी युवक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के रामभरोस शाह के 24 साल के बेटे मनोज कुमार शाह के रूप में की गई है.
घर जा रहा था युवक: बताया जा रहा मनोज रीगा बस स्टैंड से बस में बैठकर घर जा रहा था. इसी दौरान मौदह के पास अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से उसके पेट में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मेजरगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है.