भोजपुर: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात सोमवार देर रात की है जिसका मंगलवार को सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
बालू घाट पर अपराधियों का तांडव:वीडियो में दिख रहा कि छह नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आए. दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा है. हथियारबंद अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे हैं. इस दौरान अपराधी दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप और बैग सहित लाखों की लूटकरके वहां से भाग गए.
दो लोगों को मारी गोली:जख्मियों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर-6 निवासी प्रेम कुमार सिंह के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर-7 निवासी चंदेश्वर साह के 27 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं. इसमें सोनू कुमार के सिर और मुकेश कुमार को दाहिना कंधा, बाएं पैर में गोली का छर्रा लगा है. दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं.
घटना सीसीटीवी में कैद: घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है. जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया गया कि सोमवार की देर रात बालू घाट पर गाड़ी में बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहे थे. छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उनकी कनपटी पर राइफल लगा दी.
"जब मैंने उनका विरोध किया तो मुझे गोली मार दी गई. फिर सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब 20 राउंड फायरिंग की. कमरे में रहे मेरे एक दोस्त को भी गोली मार दी. अपराधियों ने लैपटॉप, प्रिंटर, एक काला रंग का बैग और दो स्टील के बक्से लूटे और फिर वहां से फरार हो गए."-मुकेश कुमार गुप्ता, जख्मी युवक
क्या कहना है चिकित्सक का?:वहीं सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना में मिली की दो लोगों को गोली लगी है. करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली. दोनों जख्मी को क्लीनिक पर लाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है.