बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरे बैग छीनकर फरार - Firing In Motihari - FIRING IN MOTIHARI

Businessman Shot In Motihari: मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारी दी. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Firing In Motihari
मोतिहारी में व्यवसायी को गोली मारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 10:01 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारदी. जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है. व्यवसायी को दो गोली लगी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार और घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

गोली मारकर पैसों से भरे बैग छीने:घायल व्यवसायी की पहचान सुजीत जायसवाल के रूप में हुई है. वह कई कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अहमद नगर की है. सुजीत जब दुकान पर थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, गोली मारने के बाद अपराधियों ने सुजीत के हाथ से पैसों से भरे बैग लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए. जख्मी सुजीत को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है.

"शाम को मैं अपनी दुकान को बंद कर के बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान बाइक से आए तीन अपराधियों ने फायरिंग कर दी. दो गोली लगी है. एक गोली पेट में और दूसरी गोली बांह में लगी है."- सुजीत जायसवाल, घायल व्यवसायी

क्या बोले डीएसपी?:घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया, 'घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली गई है. एक बाइक पर सवार तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने पहले उसे गोली मारी और फिर बैग छीन लिया. बैग में दो से तीन लाख रुपये थे. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में मेला देखकर लौट रहे युवक की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली - Firing In Motihari

Last Updated : Jun 12, 2024, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details