सहरसा: बिहार के सहरसा में वकील की हत्या से हड़कंप मच गया है. अपराधियों ने इस खूनी वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जा रहे थे. परिजनों के मुताबिक वह ट्रेन से सहरसा जा रहे थे. सहरसा सिविल कोर्ट में वह प्रैक्टिस करते थे.
सिमरी बख्तियारपुर में वकील की हत्या:मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दुलारचंद्र शर्मी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि जो रोजाना की तरह आज भी कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे. सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सहरसा जाते लेकिन रास्ते में ही अपराधियों ने उनको गोली मार दी.
भौरा गांव के पास मारी गोली:बताया जाता है कि जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में वकील दुलारचंद शर्मा गिर गए, गोलियों की आवाज सुन जब तक लोग पहुंचे, तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल वकील को पास से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सहरसा रेफर कर दिया गया है लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.