झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों ने महिला को मारी गोली, स्थिति गंभीर - Firing in Ranchi - FIRING IN RANCHI

Woman injured in firing in Ranchi. रांची में अपराधियों ने एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. एक महिला को गोली मारी गई है. गंभीर हालत में महिला को रिम्म में भर्ती कराया गया है.

Woman injured in firing in Ranchi
Woman injured in firing in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 7:03 PM IST

रांची: जिले के मांडर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी है. घटना मंगलवार की शाम की है. मौके पर पहुंची मांडर पुलिस ने महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

चान्हो की रहने वाली है महिला

मिली जानकारी के अनुसार रांची के चान्हो थाना क्षेत्र की रहने वाली गीता भगत नाम की महिला स्कूटी से मांडर के बूढ़ाखुखरा की तरफ से जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला को पहले ओवरटेक कर रोका और फिर गीता को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार गीता के गर्दन के पास गोली लगी है. गीता को गोली मारने के बाद मौके से दोनों अपराधी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार घायल महिला के पति एसएसबी में कार्यरत हैं.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

गोली लगने के बाद बुरी तरह घायल गीता वहीं जमीन पर गिर गई. गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग भागे भागे आए और मांडर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा.

जांच जारी, इलाके की घेराबन्दी

मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर जय प्रकाश राणा ने बताया कि एक महिला को गोली मारी गई है जिसकी पहचान चान्हो की रहने वाली गीता भगत के रूप में हुई है. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके की घेराबन्दी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है. वहीं महिला को अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details