झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला के घाघरा में अपराधियों का आतंक, गाड़ियों को किया आग के हवाले - VEHICLES SET ON FIRE IN GHAGHRA

गुमला के घाघरा में अपराधियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. घटना से ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Police started investigation
घाघरा में अपराधियों ने गाड़ियों को आग के हवाले किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 1:17 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड में बेखौफ हो रहे अपराधियों से पुलिस की पेट्रोलिंग पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. गुरुवार की मध्यरात्रि को चपका और रनहे गांव में अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया, जिसके कारण गांव के लोगों में आक्रोश है.

चपका में गुमला-एनएच से कुछ दूरी पर महेश साहू के घर के बाहर खड़ी कार में अपराधियों ने पुआल के सहारे आग लगा दी. रात 12:30 बजे टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर महेश साहू जागे और आग बुझाने का प्रयास किया.

घाघरा में अपराधियों ने गाड़ियों को आग के हवाले किया (Etv Bharat)

दूसरी घटना रनहे गांव की है, जहां बोलेरो और ट्रैक्टर को पुआल और डीजल के सहारे आग के हवाले कर दिया गया. बोलेरो गुमला निवासी चंदन गुप्ता की है, जो एक निजी कंपनी में भाड़े पर चलती है. इसे ट्रैक्टर मालिक जगेश गोप के पुत्र अरविंद गोप चलाते थे. दोनों गाड़ियां जोगेश के घर के बाहर खड़ी थीं. गुरुवार शाम इस को आग के हवाले कर दिया गया, टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवालों ने बालू और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, बोलेरो और ट्रैक्टर दोनों ही बुरी तरह जल गए.

घटना स्थल से एक पर्ची भी मिली है, जिसमें लिखा गया है, घटना के जिम्मेदार हम हैं. पर्ची पर संजू उर्फ मंजू का नाम और एक मोबाइल नंबर भी दर्ज है. ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो घरों तक आग फैलने का खतरा था. इन घटनाओं ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं और ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है. मौके पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव पहुंचे और छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा की इसके पीछे के कारण का खुलासा जल्द हो जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details