रांची:राजधानी के ग्रामीण इलाकों में स्प्लिंटर ग्रुप की धमक एक बार फिर से दिखाई दिया है. नक्सली संगठन से अलग होकर रंगदारी वसूलने के लिए अपना काम कर रहे कुछ अपराधियों ने खलारी में कोयला लदे तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया. रविवार की सुबह लगभग 4:00 बजे अपराधियों ने खलारी के निर्मल महतो चौक के पास कोयला लदे वाहनों को रोका और सभी में एक-एक कर के आग लगा दी. आग लगने से पहले हथियारबंद दस्ते के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की.
घटना के दौरान हाइवा के ड्राइवर और खलासी को सड़क पर उतारकर उनके साथ मारपीट की और उनके मोबाइल तक छीन लिए. जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया है उनके चालकों ने बताया कि अचानक सड़क पर उनके वाहनों को रोक दिया गया. उनके साथ मारपीट की गई और एक-एक करके तीनों को आग के हवाले कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस