बोकारो:बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की है. जानकारी के अनुसार मोती अलंकार ज्वेलर्स की दुकान के सामने से बाइक से अपराधी आए और गोली चलाकर फरार हो गए. इस फायरिंग में दुकान के सामने का शीशा चकनाचूर हो गया.
युवा व्यावसायिक संघ के रवि सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने दुकान के सामने गोली चलाई जिससे दुकान के सामने का शीशा टूटकर गिर गया. उन्होंने बताया कि बाइक सवार युवक मुंह पर काला गमछा बांधे हुए थे और गोली चलाते हुए फरार हो गए.
जानकारी मिलती ही बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि मालिक को मारने की नीयत से गोली चलाई गई या दहशत फैलाने का मकसद था यह जांच का विषय है. इस घटना के बाद से दुकानदारों में काफी आक्रोश है, विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद करने का आह्वान भी किया है.
घटना की जानकारी मिलते ही बेरमो डीएसपी बीके सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की. इस मामले में बेरमो डीएसपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है अपराधियों के बारे में कुछ ड्रेस भी मिले हैं. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि दहशत फैलाने की नीयत से गोली चलाई गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, युवा व्यावसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी दास ने पुलिस और सरकार पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपराधियों से हिस्सेदारी मिलती है, यहां पहले भी ऐसी घटना हुई हैं आज तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी में घटना की निंदा करते हुए कहा कि दिनदहाड़े गोली चलना सरकार का फेलियर है पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करे.