पटना:राजधानी पटना में फिर लूटपाट हुई है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास हाउसिंग कॉलोनी के 114 मकान में रहने वाले रिटायर बैंक मैनेजर के घर में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. घटना देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है. जहां पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर के मैनेजर दीपेंद्र नाथ सहाय अपने घर में बैठकर अपनी पत्नी और एक पड़ोसी के साथ आईपीएल मैच देख रहे थे. इसी दौरान करीब 5 अपराधी घर के अंदर घुस गए.
बैंक मैनेजर से लूटपाट:चार की संख्या में अपराधी कैंपस में घूम रहे थे और लगभग 2 घंटे तक जमकर लूटपाट मचाया, जिसमें डीएन सहाय, उनकी पत्नी और पड़ोसी सूरज का हाथ-पैर बांध दिया. अपराधियों ने उनके घर से लगभग 2 लाख नगद करीब 3 लाख की ज्वेलरी और चार मोबाइल लूट कर फरार हो गए. अपराधियों ने बैंक मैनेजर के साथ मारपीट भी की. उन्हें चाकू मार कर घायल भी कर दिया, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या बोले पीड़ित?:इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कंकड़बाग थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वही पीड़ित ने बताया, 'बीमारी का इलाज करने के लिए घर में कैश पैसे रखे थे, उसे भी अपराधियों ने लूट लिया. वहीं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करने पर मेरे साथ मारपीट की गई और मुझ पर चाकू से हमला किया गया.'वहीं, कंकड़बाग थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया है कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.