झालावाड़.जिले में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है. अपराधी सरेराह हत्या, लूट, अपहरण, चेन स्नेचिंग, चोरी, डकैती चाकूबाजी जैसी वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. वही इन सब अपराधों पर लगाम लगाने में झालावाड़ पुलिस नाकाम नजर आ रही है. ताजा मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी का है. जहां देर रात घर के अंदर सो रहे एक दंपती व उसके पुत्र को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पहले बंधक बना लिया. बाद में धारदार हथियार दिखाकर कमरे में रखी अलमारी में से 50 हजार रुपए की नकदी तथा 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
हैरान करने वाली बात यह है कि इससे पहले बदमाशों ने पड़ोस के ही मकान में सेंधमारी करते हुए वहां से 10 हजार रुपए की आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ली. लेकिन परिवार में जाग होने पर बदमाश भाग निकले. वहीं अब दोनों पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खानपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के रहने वाले महावीर मीणा तथा उनके पड़ोसी ब्रजमोहन मीणा ने लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया कि देर रात उनके घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर पहले उन्हें बंधक बना लिया.
पढ़ें:लूटपाट के लिए घर में घुसा बदमाश, सास-बहू ने हिम्मत दिखाई, तो बंदूक छोड़ भागा, गन निकली नकली