पलामू: लोकसभा चुनाव 204 को लेकर पुलिस ने अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. अकेले मेदिनीनगर नगर टाउन थाना की पुलिस ने 44 अपराधियों की सूची तैयार की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस ने सभी अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड एकत्रित किया है और उससे जुड़े अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की योजना तैयार की है.
पहले चरण में एक अपराधी को किया गया जिलाबदर, कई पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव
पहले चरण में राजू तिर्की और बिट्टू सिंह को जिलाबदर किया गया है, जबकि अन्य दो अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर का प्रस्ताव दिया गया है. राजू तिर्की पर मेदिनीनगर टाउन थाना, सदर थाना क्षेत्र में कई एफआईआर दर्ज है, जबकि बिट्टू सिंह के खिलाफ हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में एफआईआर दर्ज है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि राजू तिर्की और बिट्टू सिंह को जिला बदर किया गया है. यह जिला बदर छह महीने के लिए लागू है. एसपी ने बताया कि राजू तिर्की के खिलाफ जिला बदर जनवरी से ही लागू है. एसपी ने बताया कि पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में कई कदम उठाए जा रहे हैं. कई अपराधियों पर सीसीए का भी प्रस्ताव है.
आपराधिक इतिहास को लेकर तैयार की जा रही रिपोर्ट, हथियार के लाइसेंस भी रद्द करने का है प्रस्ताव