बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में UP के 18 कुख्यात सहित 23 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम - UP criminal arrested - UP CRIMINAL ARRESTED

Bikramganj Police Station बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने यूपी के 18 कुख्यात अपराधियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. पकड़े गए अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के सत्यापन कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सासाराम में अपराधी गिरफ्तार.
सासाराम में अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 10:13 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 10:56 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में पुलिस ने UP के 18 कुख्यातों सहित 23 लोगों को एक होटल में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है. ये लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पकड़े गए सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया जा सका. लेकिन, यह भी सवाल उठ रहे हैं कि इतने कुख्यात एक ही स्थान पर कैसे इकट्ठे हो गए.

कैसे हुई गिरफ्तारीः रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिक्रमगंज के एक होटल में कुछ लोग हथियार के साथ रुके हुए हैं. इस सूचना के सत्यापन पर पुलिस ने छापेमारी की. होटल के अलग-अलग कमरों में यूपी से आकर रुके 18 लोग सहित कुल 23 व्यक्तियों को पकड़ा गया. इन लोगों के पास से दो ऑटोमेटिक राइफल तथा 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस बरामद हथियारों के लाइसेंस की सत्यापन कर रही है.

शराब भी मिली हैः पकड़े गए लोगों में ज्यादातर मिर्जापुर, आजमगढ़ तथा वाराणसी के रहने वाले हैं. इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि कोई स्थानीय, इन सभी को किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया होगा. बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों के पास से शराब भी मिली है. इन लोगों के पास से तीन स्कॉर्पियो, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी मिली है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही है.

इनको किया गया गिरफ्तारः पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों में मिर्जापुर का जितेंद्र सेठ, अरविंद कुमार साव, शैलेश मोहन कश्यप , नीरज यादव और अमित सिंह, आजमगढ़ का सुनील कुमार और राजेंद्र कुमार, गाजीपुर का बिल्लू राम और अजीत कुमार सिंह, चंदौली का सुनील यादव, बनारस का सर्वेश रघुवंशी, अमित तिवारी, कृष्ण कुमार और वीरेंद्र कुमार, तथा बिक्रमगंज का अमित कुमार चौबे और मठिया गांव का धनजीत सिंह शामिल है.

इसे भी पढ़ेंःडबल मर्डर से दहला रोहतास, दो युवकों की गोली मार हत्या, नहर किनारे मिली लाश - Double Murder In Rohtas

इसे भी पढ़ेंःबिहार में ये क्या हो रहा है..? रोहतास में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या - MURDER IN RAOHTAS

Last Updated : Jul 18, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details