पटना: मंगलवार को पटना-गया रेलखंड केनदौल रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी हुई है. प्लेटफार्म नंबर 2 के पास चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने दशहत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की है. वहीं, सूचना पर जब मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो अवर निरीक्षक के ऊपर भी गोली चला दी.
दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी: मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात चार से पांच अपराधियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस दौरान जीआरपी ने मसौढ़ी थाने की पुलिस को सूचना दी. बाद में मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो इस दौरान एक बदमाश ने अवर निरीक्षक के ऊपर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल बाल बच गए.
छानबीन में जुटी पुलिस: गोलीबारी के बाद सभी आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर लेने और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.