लातेहार:जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की रात स्कूटी पर सवार अपराधियों ने लगभग चार गोलियां चलाई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. बताया जाता है कि रंगदारी को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस के अनुसार चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के संचालक से पिछले कई दिनों से एक अपराधी गिरोह के द्वारा फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी. अपराधियों के लगातार फोन किए जाने से परेशान होकर पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी. इसी बीच शुक्रवार की रात एक स्कूटी पर सवार होकर तीन अपराधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. दो अपराधी स्कूटी से नीचे उतरे और पेट्रोल पंप के पास चार फायरिंग की. उसके बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए.
पुलिस को दी गई सूचना
इधर, घटना के बाद पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी. घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी पर सवार होकर आए अपराधियों ने वहां फायरिंग की और फरार हो गए.
अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी