झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला के नवाटोली आंगनबाड़ी केंद्र में सो रहे थे लोग, अपराधियों ने फूंक दी पांच बाइक - CRIMINALS BURNT FIVE BIKES

गुमला में अज्ञात अपराधियों ने पांच बाइक को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bikes Burnt In Gumla
गुमला के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में जली हुई बाइक और ग्रामीणों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

गुमलाःजिले के घाघरा प्रखंड की बेलागड़ा पंचायत के नवाटोली गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने पांच बाइक फूंक दी. जानकारी के अनुसार नवाटोली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटिंग का काम करने के लिए लोहरदगा से पांच पेंटर पहुंचे थे. फूंकी गई पांचों बाइक पेंटरों की थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

इस संबंध में भुक्तभोगी लोहरदगा निवासी अजय उरांव ने बताया कि उसके साथ छोटू राम, नंदेश्वर बड़ाइक, बादल और रामदुलार चिक बराइक पांचों नवाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में फोटो, कार्टून और अल्फाबेट पेंटिंग का काम करने के लिए ठेकेदार रामवीर के कहने पर मंगलवार की शाम पहुंचे थे. आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में उन्होंने पांचों बाइक खड़ी की थी.

मंगलवार रात लगभग 09:00 बजे खाना खाने के बाद सभी सो गए थे. इसी क्रम में रात लगभग 10:00 से 10:30 बजे के बीच अचानक जोरदार आवाज के साथ धुआं उठने लगा और आग की लपटें उठने लगी. जिसके बाद अजय और उनके साथियों ने दरवाजा खोल कर देखा तो पांचों बाइक धू-धूकर जल रही थी.

इसके बाद अजय उरांव और उनके साथ कमरे में मौजूद अन्य पेंटरों ने शोर मचाकर ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी बाइक जलकर राख हो चुकी थी. वहीं कमरे में फंसे पेंटरों ने ग्रामीणों की मदद से दीवार में छेदकर बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं आग लगने के कारण पूरा कमरा धुआं से भर गया.

Bikes Burnt In Gumla (फोटो-ईटीवी भारत)

मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने घटना में शरारती तत्वों का हाथ होने की भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना के बाद पेंटिंग करने के लिए पहुंचे सभी पेंटरों में दहशत का माहौल है. उनमें डर इस कदर हावी हो गया है कि अब वह काम छोड़कर लौटने का मन बना चुके हैं.

इधर, मामले में गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है. एसपी ने कहा है कि मामले में पुलिस के द्वारा संवेदक से पूछताछ की गई है, लेकिन उसने किसी भी प्रकार की लेवी या वसूली के संबंध में नहीं बताया है. ऐसे में किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने या अज्ञात कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है . पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने बोला धावा, दो वाहनों में लगायी आग - दो वाहन में आग लगा दिया

Gumla News: सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग लगाने वाले तीन उग्रवादी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - jharkhand news

जेएमएम नेता की गाड़ी में आगजनी की घटना का उद्भेदन, चार लोग गिरफ्तार - DSP Manish Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details