मेरठ : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुंबई पुलिस ने दबिश देकर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मुंबई में वारदात कर फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि इस गिरोह की खास बात यह है कि सुबह फ्लाइट से जाकर वहां वारदात करते थे और शाम को लौट आते थे. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश को दबोचा है. मुंबई पुलिस आरोपी को लेकर वापस चली गई. मुंबई में महिलाओं के साथ लूट करने वाले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक, मेरठ के शाहनाथन से मुंबई पुलिस ने यूनुस नाम के बदमाश को दबोचा है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश की तलाश में ब्रह्मपुरी में दबिश दी, लेकिन पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया. माटुंगा थाने से आए एसआई संतोष मालिक ने बताया कि यह दोनों बदमाश काफी समय से वारदात करते आ रहे हैं. सप्ताह में एक बार यह मुंबई फ्लाइट से आते और वारदात करने के बाद उसी दिन शाम को लौट जाते थे.
एसआई संतोष मालिक ने बताया कि जिस महिला से वारदात हुई है, यह पहले विमान में उसके साथ सीट पर बैठ गए. उससे दोस्ती की और नशीली कॉफी पिलाकर वारदात कर फरार हो गए. यूनुस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बी वारंट के लिए आवेदन किया. न्यायालय से बी वारंट लेने के बाद मुंबई पुलिस यूनुस को लेकर रवाना हो गई.