बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में होली पर घर आए युवक की हत्या, शरीर पर चाकू और गोली के निशान - murder in Sitamarhi - MURDER IN SITAMARHI

Murder In Sitamarhi: सितामढ़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और होली में अपने घर आया था. पुलिस एसआईटी गठित कर मामले की जांच कर रही है.

सीतामढ़ी में छात्र की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी में छात्र की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 2:33 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में युवक की हत्यासे हड़कंप मच गया. युवक पटना में रहता था. वह अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर आया हुआ था. युवक का शव लावारिस अवस्था में नगर थाना क्षेत्र के भूपभौरो के पास सड़क किनारे मिली है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छात्र की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार भूपभौरो के पास लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. युवक के शरीर पर चाकू और गोली के निशान पाए गए हैं. इधर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना से परिजनों में कोहराम:सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे और शव देखते ही उनमें कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड नगर निवासी विजय ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह अपनी बुआ के घर पकड़ी जा रहा था, तभी यह घटना हुई.

"बुआ का घर जा रहा था, तभी गोली मार दी गई. पटना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कररहा था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या क्यों की गई है, इसका पता नहीं है."-मृतक का भाई

जांच में जुटी पुलिस: युवक की हत्या क्यों की गई है, इसका पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि एसआईटी गठित की गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

"कल रात 2 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव पाया गया है. जिसके बाद हम पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव देख कर लग रहा है कि चाकू और गोली से मारा हो गया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. हत्या को लेकर एसआईटी गठित की गई है."-रामकृष्ण, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें:आरा में सातवीं कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या, शव देख कांप गए लोग, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - student murder in Arrah

ABOUT THE AUTHOR

...view details