छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत, न्यायिक मजिस्ट्रेट पहुंचे थाने, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज - Criminal dies in Korba

Custodial Death In Korba छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत के मामले में न्यायिक जांच शुरू हो गई है.न्यायिक जांच अधिकारी दर्री थाने और सिविल लाइन थाने पहुंचे और घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज की मांग की. जिस पर थाने के अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात कही जिसके बाद न्यायिक जांच अधिकारी नाराज हो गए. Criminal Dies In CG Police Custody

Custodial Death In Korba
छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 12:42 PM IST

कोरबा:पुलिस कस्टडी में आदतन बदमाश सूरज हथठेल की मौत का मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले की न्यायिक जांच कर रहे न्यायिक जांच अधिकारी राहुल शर्मा सीनियर जेएमएफसी, न्यायालय कटघोरा दर्री थाना पहुंच गए. जहां उन्होंने इस मामले से संबंधित दस्तावेज और अन्य पहलुओं की जांच की. ऐसी सूचना है कि उन्हें थाने से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज तक नहीं दिखाया गया. जिस पर वह नाराज भी हुए और घटना से जुड़े सभी साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा. वह सूरज की गिरफ्तारी वाले घटनास्थल के साथ ही सिविल लाइन थाना भी पहुंचे.

छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

इन बिंदुओं पर जांच :पुलिस हिरासत में मौत के बाद मानव अधिकार आयोग के मापदंडों के तहत न्यायिक जांच कराए जाने का नियम बना हुआ है. कोरबा में हुए सनसनीखेज मामले के भी न्यायिक जांच अब शुरू हो चुकी है. न्यायिक जांच अधिकारी थाने के साथ ही जहां से सूरज को गिरफ्तार किया गया था. उस घटनास्थल सहित सिविल लाइन थाना भी पहुंचे थे. इस मामले की गंभीरता से पूछताछ भी की. जिनके तेवर देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़े हुए थे.

जांच में इस तरह के बिंदुओं पर खास फोकस है.

  1. सूरज को कहां से पकड़ा गया?
  2. गिरफ्तारी के समय क्या सूरज और पुलिसकर्मियों के बीच चोर पुलिस जैसी भाग दौड़ हुई थी?
  3. गिरफ्तारी के समय सूरज की हालत कैसी थी?
  4. रात भर उसे कौन से स्थान पर रखा गया?
  5. सूरज के साथ आधी रात ऐसा क्या हुआ, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी?
  6. मामला सिविल लाइन थाना का था, लेकिन उसे दर्री थाना में रखा गया था, इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
  7. सुबह जब उसकी मौत हुई, तब उसे किन परिस्थितियों में अस्पताल ले जाया गया, क्या इसमें देरी भी हुई?

नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज :न्यायिक जांच अधिकारी जब दर्री थाना पहुंचे. तब उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही. लेकिन उन्हें जवाब दिया गया कि कैमरा खराब है. सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है. इसके बाद उन्होंने रोजनामचा की जांच की, जानकारी है कि वहां भी सूरज को हिरासत में लिए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने थाना स्टाफ के प्रति गहरी नाराजगी जताई.

इससे पहले रविवार को सूरज के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया था. सूरज की पुलिसकर्मियों के द्वारा हत्या और जानवरों की तरह चार पहिया वाहन में भरकर अस्पताल ले जाने का आरोप लगाया था. परिजन भी दर्री थाना और अस्पताल का सीसीटीवी दिखाने की मांग कर रहे थे. जिस पर कोरबा के एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने हाथ जोड़कर उन्हें मनाया. अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज तो परिवार को दिखाया गया, लेकिन यहां भी दर्री थाना का सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया गया.ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या थाने में सीसीटीवी महज औपचारिकता के लिए ही इंस्टॉल किया जाता है. जरूरत पड़ने पर इसके फुटेज कभी भी सामने नहीं आते.

सीएसपी और टीआई बातों में विरोधाभास : मजिस्ट्रेट के थाने में पहुंचने और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के संबंध में दर्री के सीएसपी रविंद्र मीणा और नव पदस्थ टीआई किरण गुप्ता से बात करने पर दोनों ही की बातों में विरोधाभास देखने को मिला. सीएससी का कहना है कि जब मजिस्ट्रेट थाने पहुंचे थे. तब टीआई वहां मौजूद थी. जबकि टीआई किरण गुप्ता से बात करने पर उनका कहना है कि मजिस्ट्रेट के आने की उन्हें कोई सूचना ही नहीं है. एक दिन पहले ही थाने का प्रभार लिया है. इसलिए अभी तो थाने में किसी भी स्टाफ का नाम तक नहीं मालूम. इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं है.

मजिस्ट्रेट की आने की मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैंने एक दिन पहले ही सोमवार की रात को दर्री थाना का प्रभार लिया है. इसलिए मुझे फिलहाल थाना के सभी स्टाफ का नाम भी नहीं मालूम है. इस विषय में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. –किरण गुप्ता, टीआई थाना दर्री

मजिस्ट्रेट जब दर्री थाना पहुंचे थे. उस वक्त मैं थाने में मौजूद नहीं था. बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है. उस वक्त दर्री की नई टीआई थाने में मौजूद थी. वही इस विषय में ज्यादा जानकारी दे सकती हैं. मुझे इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है.- रविंद्र मीणा, सीएसपी दर्री

चुंकि मृतक सूरज हथठेल एक आदतन बदमाश था. जिसके विरुद्ध जिले के अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज थे. इसलिए उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था. परिजनों का आरोप है कि सूरज को पकड़वाने के लिए परिवार के लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. सूरज के भाई को नौकरी से निकलवा देने का भी आरोप परिजनों ने पुलिस पर लगाया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में कुख्यात बदमाश की मौत, भाई ने कहा- पैर में था गोली का निशान, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Criminal Dies In CG Police Custody
भिलाई में नक्सली! पूछताछ के लिए दिल्ली से पहुंची NIA, छत्तीसगढ़ में अर्बन नक्सली का खुलासा - Urban Naxalite in Bhilai
बलरामपुर में हैवानियत की हदें पार, युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर की हत्या - Balrampur Murder


Last Updated : Jul 25, 2024, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details