झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, हथियार का डर दिखा कर मांगता था एक्सटॉर्शन - जमशेदपुर में रंगदागी

Criminal demanding extortion arrested. जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में कारोबारियों से व्हाट्सअप कॉल के जरिये रंगदारी मांगने वाला विधाता तंतुबाई नाम के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विधाता पर झारखंड में कई मामले दर्ज हैं.

Criminal demanding extortion arrested in Jamshedpur
Criminal demanding extortion arrested in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 10:51 PM IST

जमशेदपुर:सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी व्हाट्सअप कॉल के जरिये और हथियार लहराकर रंगदारी मांगता था. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी विधाता तंतुबाई सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पीछे बस्ती का रहने वाला है. वह इलाके के कारोबारियों और उद्यमियों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगता था. यही नहीं अपनी गाड़ी से कारोबारी के पास जाकर हथियार लहराता था. जिससे क्षेत्र के कारोबारियों में डर का माहौल बन गया था.

इस मामले में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि इलाके के लोगों ने इसकी सूचना सुंदरनगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और विधाता तंतुबाई को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विधाता के पास से एक पिस्तौल बरामद किया है और घटना में प्रयुक्त थार जीप को भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा उसके पास से एक मोबाइल, कार के पीछे वाली सीट पर लगा लोहे का एक गोल्फ स्टिक और एक कारतूस भी बरामद किया गया है.

विधाता तंतुबाई के खिलाफ सात मामला दर्ज हैं. इनमें से छह झारखंड के विभिन्न थाना में दर्ज हैं. जबकि एक मामला रेल पुलिस ने दर्ज किया है. विधाता तंतुबाई ने एक घटना ओडिशा में भी अंजाम दिया है. इस पर डकैती का भी मामला दर्ज है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जानकारी मिली है की विधाता के परिवार के अन्य सदस्य भी रंगदारी की अपराध में शामिल हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

व्यवसायियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ बरकार, धनबाद पुलिस ने दिया ये आश्वासन

बढ़ते रंगदारी मामलों के लिए पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान, रांची में एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details