नई दिल्ली: नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को पोता करने के लिए 26 दिसंबर से गाजियाबाद के 26 पॉइंट पर विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है. नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गाजियाबाद पुलिस द्वारा रणनीति तैयार की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी धरातल पर लगातार एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है. तमाम सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजामों के बावजूद भी कवि नगर क्षेत्र में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर विवाद हुआ.
गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी इलाके में रेस्टोरेंट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. जमकर मारपीट हुई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि 27 दिसंबर को कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी इलाके में स्थित कृष्ण रेस्टोरेंट के पास खड़े थे. कुछ गाड़ी वाले रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी पार्क करना चाह रहे थे. मना किया तो लोग भड़कने लगे. गुस्से में उत्तेजित होकर उन लोगों के साथ कहा सुनी और मारपीट हो गई.
गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई फिल्मी स्टाइल में मारपीट (ETV Bharat)
फिल्मी अंदाज में मारपीट:वीडियो किसी फिल्मी सीन से काम नहीं लग रही है. वीडियो में लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है कि छोड़ दो. लेकिन बेरहमी से वीडियो में कुछ युवक सड़क के बीचो-बीच गाड़ी खड़ी कर युवकों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब 2 मिनट की वीडियो है. हैरत की बात यह है कि आसपास खड़ा कोई भी व्यक्ति बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है.
आरोपी गिरफ्तार:कवि नगर के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि 27 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. जांच के बाद पता चला कि वीडियो थाना कवि नगर क्षेत्र के आरडीसी इलाके का है. वीडियो में कुछ युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है, तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, और अभियत्तो की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों कि पहचान आयुष, नीतीश और अभिषेक के रूप में हुई है. प्रकरण में पूछताछ और साक्ष के आधार पर अग्रिमिधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
नए साल पर विशेष चेकिंग अभियान:बता दें कि, 26 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक गाजियाबाद पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा 26 स्थान को चिन्हित किया गया है. सभी वाहन चेकिंग पॉइंट्स पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च, ब्रीथ एनेलाइजर एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की गई. प्रत्येक वाहन चेकिंग पॉइंट पर 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती है, जिसमें कम से कम पांच सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. गाजियाबाद पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए सभी 26 वाहन चेकिंग प्वाइंट्स पर सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी दिन में दो बार दो बार वाहन चेकिंग प्वाइंट पर आकस्मिक रूप से अथवा स्वयं मौजूद रहकर वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की रणनीति धरातल पर धराशाही होती नजर आ रही है.