बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में क्रिकेट खेलने गए युवक का रेलवे लाइन किनारे मिला शव, दोस्तों को शक की निगाह से देख रहे परिजन - Motihari Crime News

मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान शिकारगंज ओपी क्षेत्र के रुपहरा गांव के नीतीश नित्यम के रूप में हुई है. मृतक एक दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी
मोतिहारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 9:33 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान शिकारगंज ओपी क्षेत्र के रुपहरा गांव के नीतीश नित्यम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शनिवार को क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था. परिजनों ने नीतीश सत्यम के दो दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

शनिवार से था लापताः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना के जांच में जुट गई है. परिजनों के अनुसार नीतीश नित्यम शादी शुदा था. शनिवार की दोपहर करीब दो बजे घर से क्रिकेट खेलने निकला था. देर शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक युवक के शव मिलने की खबर मिली. परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी पहचान नीतीश सत्यम के रूप में की.

क्या कहा परिजन नेः घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के ससुर जय प्रकाश दास भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह बेतिया के रहने वाले हैं. बेटी ने बताया कि दामाद शनिवार की दोपहर दो बजे घर से क्रिकेट खेलने निकले थे. उनका चचेरा भाई राकेश साह और गांव के ही मनीष बैठा ने उनको फोन करके बुलाया था. दोनों उनको चिरैया ले कर चला गया. उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. जब रात्रि नौ बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई. उसके दोनों साथियों के साथ रात के दो बजे तक तलाश करने पर भी पता नहीं चला. सुबह दामाद का शव मिला.

"एक युवक का शव रेलवे लाइन किनारे से बरामद हुआ है. जिसकी पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के नीतीश नित्यम के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है."- अशोक कुमार, सिकरहना डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था विवाद

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में फाइनेंस कम्पनी के कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details