बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में महिला से डॉक्टर का परिचय पूछा, फिर ढाई लाख के जेवर लूटे

भागलपुर में दिनदहाड़े एक महिला को चकमा देकर बदमाशों ने करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 5:23 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जेवरात छिनतई का मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला से पता पूछने के बहाने बदमाशों ने जेवरात लूट लिये. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गया. यह घटना भागलपुर के शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के ओम टावर अपार्टमेंट के पास की है. पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पीड़ित महिला की पहचान ओम टावर में रहने वाली नूतन गुप्ता के रूप में की गई है.

महिला से लूट लिये ढाई लाख के गहने : बताया जाता है कि गुरुवार तकरीबन 11:30 बजे एक बदमाश ने पहले महिला से कविता नाम के डॉक्टर का परिचय पूछा और बहला फुसला कर उस महिला से तकरीबन ढाई लाख रुपए के गहने लूट लिये. पीड़ित नूतन गुप्ता ने बताया कि मैं किसी काम से अपने अपार्टमेंट से कोतवाली की ओर अपने किराना दुकान जा रही थी. इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया और डॉक्टर कविता का पता पूछने लगा.

"मैंने उसे युवक से कहा भी कि मुझे इस कविता नाम के डॉक्टर का कोई पता मालूम नहीं है. तब तक एक दूसरा युवक आया और जबरन मेरे से अंगूठी, चेन और कान की बाली खुलवा ली थी और मेरे बैग में रखवाकर फिर मुझे पीछे घूमने को कहा और मेरा बैग को लेकर चंपत हो गया. इसकी जानकारी मैंने स्थानीय थाना ततारपुर को दी. लूटे गए गहने की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपया है."-नूतन गुप्ता, पीड़ित महिला

पुलिस कर रही मामले की जांच : वहीं इस मामले को लेकर तातारपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद इस्तकार खान ने बताया कि इस तरह की सूचना मिलने के बाद तुरंत में घटनास्थल पर पहुंचा. महिला से आप बीती सुनी गई है. आवेदन मिलने के बाद जांच की जाएगी और इस कार्रवाई भी होगी. फिलहाल मामला भी संदिग्ध लग रहा है. क्योंकि जिस जगह महिला के द्वारा बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम दिया गया है. वहां पर काफी लोगों का आवागमन होता है.

"घटना वाली जगह आसपास में कई सारी दुकाने हैं. बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन महिला के आवेदन देने के बाद ही सारी चीजों का सत्यापन होगा. यदि ऐसी कोई घटना होती है तो दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा."-मोहम्मद इस्तकार खान, थानाध्यक्ष, ततारपुर थाना

ये भी पढ़ें :Bhagalpur Crime: लूट के दौरान सीएसपी संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में मायागंज में चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details