भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जेवरात छिनतई का मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला से पता पूछने के बहाने बदमाशों ने जेवरात लूट लिये. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गया. यह घटना भागलपुर के शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के ओम टावर अपार्टमेंट के पास की है. पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पीड़ित महिला की पहचान ओम टावर में रहने वाली नूतन गुप्ता के रूप में की गई है.
महिला से लूट लिये ढाई लाख के गहने : बताया जाता है कि गुरुवार तकरीबन 11:30 बजे एक बदमाश ने पहले महिला से कविता नाम के डॉक्टर का परिचय पूछा और बहला फुसला कर उस महिला से तकरीबन ढाई लाख रुपए के गहने लूट लिये. पीड़ित नूतन गुप्ता ने बताया कि मैं किसी काम से अपने अपार्टमेंट से कोतवाली की ओर अपने किराना दुकान जा रही थी. इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया और डॉक्टर कविता का पता पूछने लगा.
"मैंने उसे युवक से कहा भी कि मुझे इस कविता नाम के डॉक्टर का कोई पता मालूम नहीं है. तब तक एक दूसरा युवक आया और जबरन मेरे से अंगूठी, चेन और कान की बाली खुलवा ली थी और मेरे बैग में रखवाकर फिर मुझे पीछे घूमने को कहा और मेरा बैग को लेकर चंपत हो गया. इसकी जानकारी मैंने स्थानीय थाना ततारपुर को दी. लूटे गए गहने की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपया है."-नूतन गुप्ता, पीड़ित महिला