लखीसराय: जिला समाहारणालय के ठीक सामने मुख्य सड़क स्थित पंजाब नेशनल बैंक रुपये जमा कराने जा रहे बुजुर्ग उपभोक्ता से पांच लोगों ने ठगी की घटनाको अंजाम दिया. बुजुर्ग की जेब से पचास हजार रुपये की ठगी कर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गये.
लखीसराय में बुजुर्ग से पैसों की ठगी: कबैया थाने को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी गई है लेकिन समाचार लिखने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित उपभोक्ता महसोनी थाना हलसी निवासी रामप्रवेश सिंह पिता स्व. रामनंदन सिंह पंजाब नेशनल बैंक में पचास हजार रुपये जमा करने आये थे. इस दरम्यान बैंक घुसने से पहले ही घात लगाये पांच झपट्टामार अपराधियों ने ठगी कर ली.
ऐसे बदमाशों ने जीता भरोसा:इस संबंध में रामप्रवेश सिंह ने बताया कि हम और हमारे बच्चे अपने खाते में पचास हजार रुपये जमा करने आये थे, जहां आते के साथ पांच लोगों ने घेर लिया और कहा लाईये हम काम करा देते हैं. यह कहकर जमा फार्म भराया और फिर काउंटर पर गया. बैंक कर्मी से जमा करने के लिए फार्म भी दिया.
"फॉर्म चेक करने के बाद वापस फार्म ले लिया और कहा कि बैंक कर्मी लाल कलम चला दिया है. यह कहते हुए पांच लोगों ने हमको घेर लिया. इसके बाद हमारे पॉकेट से पचास हजार रुपये निकाल लिए. शिकायत कबैया थाना और पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक के हाथों सौंप दिया गया है."- रामप्रवेश सिंह, पीड़ित
पढ़ें-नालंदा में बैंक कैशियर के घर भीषण चोरी, 2 लाख कैश और 30 लाख के गहने ले उड़े चोर