बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में आरजेडी नेता की संदिग्ध मौत, पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सड़क से उठाया - समस्तीपुर आरजेडी नेता का शव

RJD Leader Died In Samastipur: समस्तीपुर में आरजेडी नेता रंजीत राम को संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. वो पूर्व जिप सदस्य भी थे. पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सड़क किनारे गंभीर हालत में दो शख्स को गिरे हुए देखा. जिसमें एक आरजेडी नेता थे.

संदिग्ध मौत
संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 10:44 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग के रहने वाले राजद नेता रंजीत राम की संदिग्ध अवस्था में मौतहो गयी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सड़क किनारे गंभीर हालत में दो शख्स को गिरे हुए देखा. जिसमें एक आरजेडी नेता थे और दूसरा कोई अन्य शख्स था. आनन-फानन में उन्हें असपताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही रंजीत राम की मौत हो गई.

आरजेडी नेता की संदिग्ध अवस्था में मौतःमुसरीघरारी थाना पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम हरपुर एलौठ के करीब पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी सड़क किनारे दो लोगों को गंभीर हाल में गिरा हुआ देखा. वहीं पास में एक बाइक भी गिरा था. आनन-फानन पुलिस टीम ने दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया. लेकिन अस्पताल पंहुचने से पहले ही राजद नेता की मौत हो चुकी थी.

'सड़क किनारे दो लोगों को गिरा हुआ देखा गया. दोनों की सांस चल रही थी. अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक शख्स की मौत हो गई. जिनकी पहचान राजद नेता पूर्व जिप सदस्य के रूप में हुई है. मामला संदिग्ध है. जांच चल रही है'- मुसरीघरारी थाना पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं एक अन्य शख्स का गम्भीर हाल में इलाज चल रहा. वैसे मामला पूरी तरह संदिग्ध है, बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है. दरअसल पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक के बदन पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है. वहीं स्थानीय स्तर पर जो चर्चा हो रही है उसके अनुसार यह आशंका जताई जा रहा है कि मृतक व उनके दोस्त को किसी ने जहर दे दिया है. वैसे इस मामले में पुलिस अभी ज्यादा कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में सड़क हादसा, ट्रक पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details