छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध, जीपीएम में रेप के आरोपी पकड़ाए, भिलाई में चोर और ठग सक्रिय - Chhattisgarh Crime News
छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेप की दो घटनाएं सामने आई है, जिसमें पुलिस दोनों केस में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं दुर्ग जिले के भिलाई में चोरी, सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी और रुपए दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के केस सामने आये हैं.
दुर्ग/जीपीएम: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में दो अलग अलग दुष्कर्म के केस सामने आए हैं. पहला केस में पीड़िता को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किए जाने का आरोप है. दूसरा केस नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाकर दुष्कर्म किये जाने का है. दोनों केस के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा: जीपीएम एएसपी ओम चंदेल ने बताया,"गौरेला थाना क्षेत्र की घटना है. नाबालिग बच्ची को आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत गौरेला थाना में की. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की. नाबालिग को मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले से बरामद किया. जिसके बाद नाबालिग का बयान लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट को जोड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है."
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी:भिलाई में मंत्रालय और सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने सुपेला थाना क्षेत्र के राधिका नगर से एक आरोपी दुर्वासा दास मानिकपुरी (35 साल) को पकड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. आरोपी ने नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थी से 7,10,000 रूपये लिए थे. इसके साथ ही तकरीबन 15-20 अन्य लोगों से करीबन 71 लाख रूपये की ठगी करने की बात सामने आ रही है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी: आमानाका रायपुर निवासी दो शातिरों ने भिलाई के तालपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से आठ लाख और उसके दोस्त से दो लाख रुपये की ठगी की है. आरोपियों ने पीड़ितों को क्रिप्टो करंसी की ट्रेडिंग कर रुपये को दोगुना करने का झांसा दिया और पीड़ित से रुपये लिए. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को उनकी मूल राशि ही वापस नहीं लौटाई और धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की. जिसके आधार पर भिलाई नगर पुलिस धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है.
टेलीकाम कंपनी में पकड़े गए चोरी के आरोपी: भिलाई 3 थाना क्षेत्र के हथखोज की एक टेलीकाम कंपनी की दीवार में सैंध लगाकर लोहे का एंगल चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोहा चोरी करने के बाद दोनों उसे बेचने के फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से चोरी का लोहा और घटना में उपयोग किये गए वाहन जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 42 हजार रुपये आंकी गई है.