बक्सर: बिहार के बक्सर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. एक पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारी गई है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनी पट्टी की है. बेलगाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक देवव्रत उपाध्याय को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. गम्भीर रूप से घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.
पहले भी हुआ है हमलाः इस घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी अपराधियों ने व्यवसायी पर गोली चलाई थी लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे. सोमवार की शाम एक बार फिर अपराधियों ने निशाना बनाया है.
पेट में मारी गोलीः घटना के सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पेट्रोल पंप के मालिक देवव्रत उपाध्याय उर्फ बबुआ उपाध्याय अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन-चार की संख्या में पहुंचे. सभी नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के पेट मे गोली मार दी. गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. गोली चलने की आवाज पर लोगों को अपनी ओर आता देख सभी अपराधी भाग निकले.