विकासनगर:कट्टापत्थर में एक युवक नदी में नहाते समय डूब गया. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद डाकपत्थर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दोनों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया और शव बरामद किया. मृतक की पहचान शिवम भटनागर उम्र 19 वर्ष निवासी बाबूगढ़ विकासनगर के रूप में हुई है.
एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान:बता दें कि डाकपत्थर चौकी पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ के एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. टीम ने नदी में सर्चिंग अभियान चलाया और युवक के शव को बरामद कर बाहर निकाला.
कट्टापत्थर घूमने गए थे युवक:एसडीआरएफ के एएसआई ने बताया कि विकासनगर से करीब तीन-चार युवक कट्टापत्थर घूमने आए थे. जिनमें से एक युवक नदी मे नहाते समय डूब गया .जिसकी सूचना डाकपत्थर चौकी को दी गई थी. उन्होंने बताया कि चौकी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि टीम द्वारा नदी से एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान शिवम भटनागर उम्र 19 वर्ष निवासी बाबूगढ़ के रूप में हुई है.
पूर्व में भी हो चुकी हैं कई घटनाएं:बता दें कि उत्तराखंड के नदी तटों पर अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. नदी को देखकर सैलानी और युवक नदी में नहाने चले जाते हैं. जबकि उन्हें नदी के वेग और गहराई का अंदाजा नहीं होता है. जिसक कारण वो हादसे का शिकार हो जाते हैं. पुलिस-प्रशासन की अपील को भी लोग नजरअंदाज करते नजर आते हैं. जो हादसों की वजह बनती है.
ये भी पढ़ें-