लक्सर: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज से होकर जा रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया.
लक्सर निवासी लालू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मनोज यादव बाइक से लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज से होकर जा रहा था, इसी बीच अनियंत्रित गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिस पर जहां बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं हादसे में मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर पर ट्रैक्टर चालक ओम सिंह निवासी ढाड़ेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत
घर में घुसकर किया हमला:वहीं लक्सर में रंजिश के चलते हमलावरों ने घर में घुसकर दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जहीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के मजाहिर आदि उनसे रंजिश रखते हैं. उसके बेटे फुरकान व रिजवान बीते दिन अपनी दुकान के पीछे बने कमरे में बैठे हुए थे, इसी दौरान गांव के मजहिर, जाहिद, सलमान, छोटू, सैब, मोनीष आदि लाठी डंडे व लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आए.
पढ़ें-लक्सर के राजेंद्र हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारोपी, तीन हजार रुपए के लिए किया मर्डर
साथ ही गाली गलौज करते हुए उसके बेटों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए. जिन्होंने उन्हें हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
युवकों का शांति भंग में चालान:लक्सर में पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों को पकड़कर शांति भंग के आरोप में में चालान किया है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी प्रदीप व आशीष किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. जिससे मौके पर शांति भंग हो रही थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़ा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया. लेकिन उक्त लोग नहीं माने, जिस पर पकड़कर उन्हें कोतवाली लाया गया. दोनों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है.