उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारचूला में नदी में गिरने से युवक की मौत, बागेश्वर में चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - DHARCHULA YOUTH FALL INTO RIVER

धारचूला में नदी में गिरने से युवक की मौत, विकासनगर में लाखों की जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार, बागेश्वर में नशे के सौदागर चढ़े हत्थे

DHARCHULA YOUTH FALL INTO RIVER
नदी (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 4:38 PM IST

पिथौरागढ़/विकासनगर/बागेश्वर: धारचूला क्षेत्र में एक युवक चट्टान से सीधे नदी में जा गिरा. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बमुश्किल रेस्क्यू किया. जिसके बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया. इधर, विकासनगर में लाखों रुपए की जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार हुआ है. उधर, बागेश्वर में चरस और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार हुए हैं.

नदी में गिरने से युवक की मौत: सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन सिंह धामी ने बताया कि राथी निवासी दीपक सिंह (उम्र 32 वर्ष) सड़क बनाने वाली कंपनी में काम करता था. जो शनिवार शाम को काम कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. जिससे वो चट्टान से सीधे नदी में जा गिरा. इसके बाद देर शाम स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों को दी.

सूचना मिलते स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे. जहां अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके तहत आज यानी रविवार सुबह उनका शव नदी से निकाला गया. बताया जा रहा कि युवक के तीन बच्चे हैं. पुलिस घटना की जांच बारीकी से कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहों का पता चल सकेगा. सामाजिक कार्यकर्ता पवन धामी ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

विकासनगर में दोस्त निकला चोर:विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात के साथ एक चोर को दबोचा है. दरअसल, बीती 2 फरवरी को पश्चिमी वाला निवासी सीमा देवी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से 27 जनवरी तक वो अपनी बेटी के घर सेलाकुई गई थी. घर में उसका बेटा ऋषभ मौजूद था.

विकासनगर में चोर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

बीती 27 जनवरी को अपनी बेटी के घर से वापस आई. तो घर में रखे अलमारी का लॉक टूटा मिला. अलमारी में रखे जेवरात भी गायब मिले. महिला ने अपने बेटे ऋषभ से पूछताछ की. जिस पर ऋषभ ने बताया ने उसका दोस्त राजू घर में आया था, जो कि मेहूंवाला का रहने वाला है. राजू से संपर्क करने पर उसका फोन बंद आया.

जिस पर महिला ने शक के आधार तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी को लेकर टीम गठित की. इसी कड़ी में 7 फरवरी की रात को आरोपी राजू निवासी मेहूंवाला को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

दोस्त के साथ मिलकर किया नशा, फिर उड़ा लिए जेवरात:पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि 22 जनवरी की रात को वो ऋषभ के घर गया था. दोनों ने शराब और स्मैक का नशा किया. नशा करने के बाद ऋषभ सो गया. उसके बाद उसने घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा और जेवरात उड़ा लिए. वहीं, विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि आरोपी से सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है.

बागेश्वर में नशे के सौदागर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

बागेश्वर में चरस और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार:बागेश्वर में पुलिस ने ढाई लाख की चरस और 6.60 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनील कुमार लोहिया पुत्र प्रकाश राम (उम्र 23 वर्ष) निवासी बानरी मंडलसेरा के पास से 6.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है. वहीं, यूपी के सिरोही निवासी राज गुप्ता को 1 किलो 296 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details