पिथौरागढ़/विकासनगर/बागेश्वर: धारचूला क्षेत्र में एक युवक चट्टान से सीधे नदी में जा गिरा. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बमुश्किल रेस्क्यू किया. जिसके बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया. इधर, विकासनगर में लाखों रुपए की जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार हुआ है. उधर, बागेश्वर में चरस और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार हुए हैं.
नदी में गिरने से युवक की मौत: सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन सिंह धामी ने बताया कि राथी निवासी दीपक सिंह (उम्र 32 वर्ष) सड़क बनाने वाली कंपनी में काम करता था. जो शनिवार शाम को काम कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. जिससे वो चट्टान से सीधे नदी में जा गिरा. इसके बाद देर शाम स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों को दी.
सूचना मिलते स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे. जहां अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके तहत आज यानी रविवार सुबह उनका शव नदी से निकाला गया. बताया जा रहा कि युवक के तीन बच्चे हैं. पुलिस घटना की जांच बारीकी से कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहों का पता चल सकेगा. सामाजिक कार्यकर्ता पवन धामी ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
विकासनगर में दोस्त निकला चोर:विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात के साथ एक चोर को दबोचा है. दरअसल, बीती 2 फरवरी को पश्चिमी वाला निवासी सीमा देवी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से 27 जनवरी तक वो अपनी बेटी के घर सेलाकुई गई थी. घर में उसका बेटा ऋषभ मौजूद था.