लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन अभी तक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर क्षेत्र में एक युवक के खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक का एक भाई हैं और दोनों मजदूरी करते थे. वहीं दोनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि युवक किसी दोस्त की शादी में खानपुर गया था. युवक शादी से घर लौट कर आया और अपने कमरे में चला गया. युवक ने काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो परिजनों ने खिड़की से देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना सुल्तानपुर चौकी पुलिस को दी.