हमीरपुर:जिले के मौदह कोतवाली क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक ने अपने ही साथी को चाकू से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि युवक 6 माह पूर्व एक लूट के मामले में जेल जा चुका है.
मौदह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी आकाश वर्मा (22) वर्ष पुत्र शिवदास और उसके मोहल्ले का ही साथी एजाज उर्फ इज्जू पुत्र इकबाल शनिवार दोपहर साजन तालाब के पास थे. तभी पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आक्रोशित एजाज ने अपने पॉकेट से चाकू निकालकर आकाश के सीने में घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से चाकू लहराता हुआ भाग निकला. घटना की जानकारी होने पर गंभीर रूप से घायल आकाश को उसके परिजन नगर के साड़ी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने आकाश को देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंच शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. इसके बाद घटना की जांच-पड़ताल करने के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी.