उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसों के विवाद में दोस्त की चाकू से हमलाकर की हत्या, युवक कर रहा था पुलिस परीक्षा की तैयारी - young man murder in hamirpur

हमीरपुर में एक युवक ने अपने साथी की चाकू से हमला कर हत्या (Youth Attack on Friend in Hamirpur) कर दी. दोनों में पैसों को लेकर विवाद हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 7:11 PM IST

हमीरपुर:जिले के मौदह कोतवाली क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक ने अपने ही साथी को चाकू से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि युवक 6 माह पूर्व एक लूट के मामले में जेल जा चुका है.

मौदह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी आकाश वर्मा (22) वर्ष पुत्र शिवदास और उसके मोहल्ले का ही साथी एजाज उर्फ इज्जू पुत्र इकबाल शनिवार दोपहर साजन तालाब के पास थे. तभी पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आक्रोशित एजाज ने अपने पॉकेट से चाकू निकालकर आकाश के सीने में घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से चाकू लहराता हुआ भाग निकला. घटना की जानकारी होने पर गंभीर रूप से घायल आकाश को उसके परिजन नगर के साड़ी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने आकाश को देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंच शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. इसके बाद घटना की जांच-पड़ताल करने के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी.

युवक के पिता शिवदास ने बताया कि उसके चार बेटे हैं. वर्तमान में आकाश पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविवार को उसे पुलिस भर्ती की परीक्षा देने प्रयागराज जाना था. बता दें कि आकाश छह माह पूर्व एक लूट के मामले में मौदहा कोतवाली से जेल गया था. वह हाल में ही जेल से छूटकर आया था. घटना का कारण जुए के खेल या अन्य किसी मामले में पैसों का लेन-देन माना जा रहा है. आकाश चार भाइयों में सबसे छोटा था. फिलहाल, इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें:जरा सी बात पर पार कर रहे क्रूरता की हद, हत्या के बाद सिर हाथ में लेकर जाने की हो चुकी तीन घटनाएं

यह भी पढ़ें:एसडीएम की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को रौंदा, सभी जीप छोड़कर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details