फतेहपुर :यूपी के फतेहपुर में वर पक्ष ने बेटे को रेलवे में टिकट कलक्टर (टीसी) पद पर कार्यरत बताकर शादी तय कर दी. राधानगर थाने के एक गेस्ट हाउस में बारात भी पहुंच गई. जयमाला के बाद अन्य रस्मों की तैयारी के लिए वधू पक्ष ने जेवर मांगे. आरोप है कि लड़के पक्ष की ओर से दिया गया जेवर नकली था. संदेह होने पर वधू पक्ष ने पता किया तो नौकरी की बात भी फर्जी निकली. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. लड़की पक्ष ने शादी तोड़ दी. इसके बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.
पुलिस ने मथुरा जिले के हरी रामा चौकी के नराल गांव निवासी दूल्हे आकाश रावत, भाई मोनू, कटोरी सिंह व सोनू के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दूल्हे की मांग पर खरीद ली थी एक बुलेट :मलवां थाने के एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि उसने मथुरा में तीन माह पूर्व आकाश रावत के साथ पुत्री की शादी तय की थी. उसे बताया गया था कि लड़का सहारनपुर जिले में रेलवे में टीसी पद पर कार्यरत है. 20 दिसंबर 2023 को वह पुत्री का तिलक करने मथुरा गए और साढ़े चार लाख रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी व सभी के लिए कपड़े दिए थे. दूल्हे की मांग पर एक बुलेट भी भी खरीद ली गई थी. बारात का कार्यक्रम राधानगर थाने के जयराम नगर चौकी क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में तय किया था.