उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में पत्नी ने तीन बच्चों के साथ जान दी, पति पुलिस कस्टडी में - मां ने तीन बच्चे के साथ सुसाइड किया

सीतापुर में बुधवार को एक मां ने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या (Woman commits suicide with three children in Sitapur) कर ली. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat सीतापुर में पत्नी ने तीन बच्चों के साथ जान दी, पति पुलिस कस्टडी में
Etv Bharat crime-news-up-woman-commits-suicide-with-three-children-in-sitapur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 3:28 PM IST

जानकारी देते एसपी चक्रेश मिश्रा

सीतापुर: बुधवार को मानपुर थानाक्षेत्र में एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला का उसके पति से झगड़ा हुआ था. बुधवार सुबह वह तीनों बच्चों के साथ खेत में गयी और वहीं आत्महत्या कर ली. खेत में बेसुध देख के चारों का जिला अस्पताल ले जाया गया. सीतापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मां और तीनों बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये. पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

अहमदपुर गांव में रहने वाली राजकुमारी (35 वर्ष) पत्नी सजीवन ने बुधवार सुबह खेतों में अपने तीन बच्चों के साथ गयी. वहां उसने तीनों बच्चों संध्या (8 वर्ष), नेहा (5 वर्ष) और सुमित (3 वर्ष) के साथ खेत में जाकर कुछ खा लिया. इसके बाद चारों बेसुध हो गये. ग्रामीणों ने खेत में चारों को बेहोश देखा, तो यह जानकारी पुलिस को दी. साथ ही महिला के पति को भी बताया.

पुलिस ने चारों के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान मां और तीनों बच्चों की मौत हो गयी. राजकुमारी के पति सजीवन ने बताया कि मंगलवार रात को शादी से वापस आने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था. बाद में सब कुछ शांत हो गया था. सुबह पत्नी ने तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने इस मामले (Woman commits suicide with three children in Sitapur) में आरोपी पति को हिरासत में लिया है. प्रभारी निरीक्षक दिलीप चौबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीण रंजन भी मौके पर पहुंचे थे. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- धनंजय सिंह को सजा आज: फ्रांस में तीसरी शादी, फर्जी एनकाउंटर और 36 पुलिस वालों पर FIR; जिगरी दोस्त से जानी दुश्मनी

Last Updated : Mar 6, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details