फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुधवार को पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों की प्रॉपर्टी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास फर्जी आधार कार्ड बनाने का सामान मिला है. मामले का खुलासा फर्रुखाबाद एसपी विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया.
फर्रुखाबाद एसपी विकास कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय ने पुलिस बल के साथ डेढ़ दर्जन फर्जी आधार कार्ड के साथ दो शातिर आरोपियों अमन कुशवाह निवासी जलालपुर, सीवेंद्र निवासी नौगवां थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया है. इनके पास 15 आधार कार्ड मिले हैं, जो ओरिजनल आधार कार्ड की तरह दिखते हैं. सात आधार कार्डों की फोटो स्टेट मिली हैं. साथ में इनके पास से आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी मिली. इसके अलावा प्रिंटर और 1850 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं.