उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मुंबई के शख्स की मर्डर मिस्ट्री हुई सॉल्व, आरोपी गिरफ्तार होने पर उठा सस्पेंस से पर्दा

शाहजहांपुर में दो दिन पहले मुंबई के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार (Shahjahanpur Murder Case Solved ) कर लिया गया है.

Etv Bharat Mumbai man murder in Shahjahanpur  Shahjahanpur Murder Case Solved  शाहजहांपुर में हत्या  मुंबई के व्यक्ति की हत्या  Crime News UP
Etv Bharat Nihal Murder Case in Shahjahanpur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:39 PM IST

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर पुलिस ने दो दिन पहले मुंबई के व्यक्ति की हत्या (Mumbai man murder in Shahjahanpur) कर दी गयी थी. पुलिस ने शनिवार (24 फरवरी 2024) को शाहजहांपुर में मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई के शख्स की नगर पालिका अध्यक्ष के सगे भाई ने राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई राइफल और कारतूस बरामद कर लिए हैं. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

थाना जलालाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर दिबियापुर मुंबई से शादी समारोह में शामिल होने आए निहाल की गोली मारकर हत्या (Nihal Murder Case in Shahjahanpur) कर दी गई थी. मुंबई के निहाल की हत्या नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान के सगे भाई कामिल ने अपनी राइफल से गोली मारकर की थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही हत्या आरोपी कामिल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद कर लिये गये.

पूछताछ में हत्या आरोपी ने बताया कि 5 साल पहले निहाल उसके परिवार की एक युवती को अपने साथ भगाकर ले गया था. इस रंजिश के चलते ही उसने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि 22 फरवरी को रुखसार ने सूचना दर्ज कराई थी कि जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान के सगे भाई कामिल ने उनके पति निहाल की हत्या कर दी है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 48 घंटे के अंदर निहाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद किए गये हैं. पूछताछ में कामिल ने बताया है कि 5 साल पहले उसकी भतीजी को निहाल और उसका भाई भगाकर ले गया था. इसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: यूपी पुलिस के सिपाही ने जान पर खेल कर बचाई 6 लोगों की जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details