उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुलिस टीम पर हमला: लाठी-डंडों से पीटा और पथराव किया, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Attack on Prayagraj police team

मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की टीम पर दबंगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से हमला ( Attack on Prayagraj police team) कर दिया. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी. इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया.

प्रयागराज में पुलिस टीम पर हमला: लाठी-डंडों से पीटा और पथराव किया, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Crime News UP Attack on Prayagraj police team came to help woman

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 2:57 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस टीम पर हमला (Attack on Prayagraj police team) करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों पर भी दबंगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर दिया. पीआरवी में तैनात सिपाही की तहरीर पंर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं.

पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. प्रयागराज में मंगलावर की देर रात एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया और पुलिस से मदद मांगी थी. इसके बाद महिला की कॉल के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने जब महिला की मदद करने का प्रयास किया, तो महिला के विपक्षियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया.

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र से मंशा देवी नाम की महिला ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी. महिला ने कंट्रोल रूम में फोन करके बताया कि उसकी मां ने उसके बच्चों को जबरन अपने घर में बंद कर लिया है. बच्चों को छुड़वाने के लिए महिला ने मदद मांगने के लिए 112 नंबर पर कॉल किया. पीड़ित महिला पुलिस से अपने बच्चों की सुरक्षा करने और बरामद करवाने की गुहार लगायी.

इसके बाद कौशांबी पीआरवी में तैनात सिपाही आकाश त्रिपाठी साथी पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचा और महिला की मदद शुरू की. जैसे ही महिला के विपक्षियों ने पुलिस को देखा वो उग्र हो गए और पुलिस वालों से भी भिड़ गए. इस दौरान आरोपियों ने मिलकर पुलिस वालों को घेर लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला किया और पत्थर भी बरसाये. इस हमले में घायल हुए सिपाही आकाश को उसके साथी पुलिस वाले अस्पताल ले गए और इलाज करवाया.

घायल सिपाही की तहरीर पर खुल्दाबाद थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं आरोपी वारदाता के बाद फरार हो गए. उनकी तलाश पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- यूपी से माफियागिरी का सफाया करने वाले IPS प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक डीजीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details