प्रयागराज: प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस टीम पर हमला (Attack on Prayagraj police team) करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों पर भी दबंगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर दिया. पीआरवी में तैनात सिपाही की तहरीर पंर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं.
पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. प्रयागराज में मंगलावर की देर रात एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया और पुलिस से मदद मांगी थी. इसके बाद महिला की कॉल के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने जब महिला की मदद करने का प्रयास किया, तो महिला के विपक्षियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया.
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र से मंशा देवी नाम की महिला ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी. महिला ने कंट्रोल रूम में फोन करके बताया कि उसकी मां ने उसके बच्चों को जबरन अपने घर में बंद कर लिया है. बच्चों को छुड़वाने के लिए महिला ने मदद मांगने के लिए 112 नंबर पर कॉल किया. पीड़ित महिला पुलिस से अपने बच्चों की सुरक्षा करने और बरामद करवाने की गुहार लगायी.