उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 32 लाख की अफीम और स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, लालच ने पहुंचाया जेल - ALMORA OPIUM SMUGGLER ARREST

अल्मोड़ा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, 32 लाख की अफीम और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

wo smugglers arrested with opium
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 8:20 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से स्मैक और अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई है. जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अल्मोड़ा थाने में मामला दर्ज किया, फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बरामद स्मैक और अफीम की कीमत 32 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है.

दरअसल, अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा के करबला तिराहे से बेस अस्पताल की जाने वाले मार्ग पर शुभम सिंह बिष्ट नाम के युवक के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जबकि, सिक्की खान नाम के युवक के पास से 1.14 किलोग्राम अफीम मिला. जिस पर दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दोनों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

नशे के दो सौदागर गिरफ्तार (वीडियो- ETV Bharat)

बरेली से स्मैक और अफीम लाकर बेचता था शुभम:अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शुभम सिंह बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा का रहने वाला हैं. जो बरेली के सिरौली से स्मैक और अफीम लाता था. जिसे वो यहां पर छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचता था. जिससे मुनाफा कमाता था. इस बार आरोपी शुभम बिष्ट स्मैक और अफीम बेचने के लिए सिक्की खान को अपने साथ लेकर आया था, लेकिन दोनों पकड़े गए. वहीं, आरोपी शुभम बिष्ट के खिलाफ नैनीताल जिले में एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य में 3 मुकदमे दर्ज हैं.

दो आरोपियों के पास से चेकिंग के दौरान 106 ग्राम स्मैक और 1.14 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है. स्मैक की कीमत 31 लाख 80 हजार रुपए है. जबकि, अफीम की कीमत 1 लाख 14 हजार रुपए आंकी गई है. दोनों के खिलाफ गैंगस्टर समेत कुर्की की कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है. साथ ही दोनों आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है. -देवेंद्र पींचा, एसएसपी, अल्मोड़ा

गिरफ्तार तस्करों के नाम-

  1. शुभम सिंह बिष्ट पुत्र धरम सिंह बिष्ट (उम्र 29 वर्ष) हाल निवास- नैनी होटल आउट हाउस कंपाउंड, मॉल रोड, मल्लीताल, नैनीताल
  2. सिक्की खान पुत्र दिल्लन खान (उम्र 20 वर्ष), निवासी- प्यास, थाना सिरोली, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details