महराजगंज :सदर कोतवाली के एक गांव से दो सगी बहनें अचानक लापता हो गईं थीं. घटना 21 फरवरी की है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस दोनों बहनों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
कोतवाल राहुल शुक्ला ने बताया कि मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. एक शख्स ने बीते 21 फरवरी को पुलिस को तहरीर देकर अपनी दो नाबालिग बेटियों के अपहरण की आशंका जताई थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश कर रही थी.
व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसकी 17 वर्षीय और 14 साल की बेटियां मोबाइल पर बात कर रहीं थीं. इस पर उनकी मां ने उन्हें डांट दिया था. इसके बाद से दोनों घर से कहीं चली गईं. शख्स ने आशंका जताई थी कि कोई बहला-फुसलाकर उनकी बेटियों को लेकर चला गया है.