उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भतरौजखान में नशे के सौदागर गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा बरामद - Ganja Smuggler Arrest Almora - GANJA SMUGGLER ARREST ALMORA

Ganga Smuggling in Bhatraujkhan पहाड़ों में नशे का मकड़जाल फैल चुका है. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है. इसी कड़ी में भतरौजखान में दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनके पास से करीब 4 किलो गांजा बरामद किया गया है.

GANJA SMUGGLER ARREST ALMORA
भतरौजखान में नशे के सौदागर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 3:50 PM IST

अल्मोड़ा:लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भतरौजखान में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

तस्करों से करीब 4 किलो गांजा बरामद:दरअसल, भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस की टीम ने कुमेरिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. जहां भतरौजखान रोड की तरफ से आ रहे बुलेट संख्या UK 19 A 8329 पर सवार दो लोगों को रोका गया. जब बुलेट सवारों के पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो उसमें से 3 किलो 965 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

वहीं, गांजा बरामद होने पर पुलिस ने तत्काल अवनीश राजोरिया और असलम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही भतरौजखान थाने में मामला दर्ज कर लिया. वहीं, गांजा तस्करी में इस्तेमाल बुलेट को सीज कर दिया. भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बुलेट से ले जा रहे थे गांजा:पुलिस के मुताबिक, आरोपी अवनीश राजौरिया पुत्र सुरेश कुमार राजौरिया ताड़ीखेत के सोनी गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में नैनीताल के रामनगर के वसई चिल्किया टांडा गांव में निवास करता है. वहीं, दूसरा आरोपी असलम पुत्र तौफीक अहमद नैनीताल के रामनगर के टांडा मल्लू का निवासी है. जो पिट्ठू बैग में गांजा रख कर बुलेट से तस्करी कर ले जा रहे थे.

पुलिस ने उनकी संदिग्ध व्यवहार को देखकर उन्हें रोका था. जिसके बाद उनके बैग से गांजा बरामद हुआ. दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, गांजा तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एएसआई धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह और नीरज पाल पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details