अल्मोड़ा:लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भतरौजखान में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तस्करों से करीब 4 किलो गांजा बरामद:दरअसल, भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस की टीम ने कुमेरिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. जहां भतरौजखान रोड की तरफ से आ रहे बुलेट संख्या UK 19 A 8329 पर सवार दो लोगों को रोका गया. जब बुलेट सवारों के पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो उसमें से 3 किलो 965 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
वहीं, गांजा बरामद होने पर पुलिस ने तत्काल अवनीश राजोरिया और असलम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही भतरौजखान थाने में मामला दर्ज कर लिया. वहीं, गांजा तस्करी में इस्तेमाल बुलेट को सीज कर दिया. भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.