हरिद्वार: बीती 15 फरवरी को हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में धनौरी पिरान कलियर निवासी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्होंने भागने के लिए पुलिस पर फायर भी किया था. इसके बाद भी आरोपी अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा: हरिद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 15 फरवरी को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में हजाराग्रंट आसफनगर के पास बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर के रहने वाले राहुल कुमार से तमंचा दिखाकर करीब डेढ लाख रुपए की लूट की थी. राहुल कुमार एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है. इस मामले में राहुल ने सिडकुल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
मुखबिर की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंची: मामले का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने बदमाशों का पता लगाने के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, इसी के साथ पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग: इसी बीच पुलिस को मुखबीर से आरोपियों के बारे में सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस टीम ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया था, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास करने लगे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश इसमें सफल नहीं हो पाए और पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया.