सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के हरी कोटा गांव में संदिग्ध हालात में एक महिला का शव मिला. शव महिला के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़ा था. महिला की उम्र 42 साल बताई जा रही है. ठंड से मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है.
चोपन थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हरी कोटा गांव में सुजवंती (42) पत्नी बाबूलाल घर में दो बच्चों के साथ रहती थी. पति बाबूलाल महाराष्ट्र के नागपुर में रहकर वहां काम करता है. शुक्रवार को महिला का शव उससे घर से 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी कालू सिंह भी मौके पर पहुंच गए.