रामनगर: चोर ने रामनगर में नेशनल हाईवे 309 भवानीगंज के समीप स्थित शहीद भगत सिंह चौक के सामने चार दुकानों के ताले तोड़ डाले. इससे पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुल गई. वहीं चोर ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी कई सवाल खड़े कर दिये हैं. घटनास्थल के समीप लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरों को भी चोरों ने खुली चुनौती दी है.
रामनगर में चोर ने चार दुकानों के शटर तोड़े रामनगर में चोरों का आतंक: घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां एक ओर पीड़ित दुकान स्वामियों में हड़कंप मचा है तो वहीं कोतवाली पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हैं. जनता में भी अब पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष बढ़ने लगा है. गोपाल दत्त पांडे ने बताया कि उनकी रामनगर के भवानीगंज भगत सिंह चौक पर पांडे कन्फेक्शनरी के नाम से दुकान है. रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर गए थे. सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का आधा शटर कटा हुआ था. ये देखकर उनके होश उड़ गए.
चोरी का आरोपी शोएब सैफी पकड़ा गया चोर ने तोड़े चार दुकानों के ताले: दुकान के अंदर जाकर देखा तो चोरों द्वारा गल्ले में रखी नकदी एवं हजारों रुपए कीमत की सिगरेट की डिबिया, पान मसाला, गुटखा एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी दुकान से चोरी कर ली गई थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के अलावा उनके बराबर में स्थित रस्तोगी जलपान गृह, पीएमआर मोबाइल रिपेयर, तथा अमन कन्फेक्शनरी के भी शटर तोड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन इन तीनों दुकानों में चोरी करने में वो सफल नहीं हो पाए.
पकड़ा गया रामनगर का चोर: पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस तत्काल चोरों की तलाश में जुट गई. पुलिस को जल्द ही सफलता भी मिली. चोरी के आरोपी एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शोएब सैफी पुत्र मौहम्मद शमीम सैफी निवासी केला गोदाम रोड भवानीगंज रामनगर को मय चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: दीवार तोड़कर शराब की दुकान में घुसे चोर, फिर छलकाए जाम, नकदी और महंगी शराब लेकर हुए फुर्र