रामनगर: नैनीताल जिले में चोर इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं है. यही वजह है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला रामनगर का है. जहां चोर एक दुकान के बाहर से 10 कट्टे नमक ही चुरा ले गए. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, अब रामनगर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.
दुकान के बाहर से 10 कट्टे नमक चोरी:दरअसल, बीती रात अज्ञात चोर रामनगर के मुख्य बाजार में एक नमक व्यापारी की दुकान के बाहर रखे नमक के 10 कट्टे उड़ा ले गए. सीसीटीवी फुटेज में चोर नमक के कट्टे को कूड़े के गाड़ी में डालकर ले जाते दिखाई दिया है. जिसके बाद अब पुलिस कूड़े के गाड़ी के आधार पर चोर को खोज रही है.