उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में 10 कट्टे नमक लेकर चोर फरार, कूड़ा वाहन का किया इस्तेमाल, सीसीटीवी में वारदात कैद - Salt Theft in Ramnagar - SALT THEFT IN RAMNAGAR

Thief Stole Salt On Garbage Vehicle रामनगर में चोर 10 कट्टे नमक चुरा ले गया. इसके लिए उसने कूड़ा वाहन का इस्तेमाल किया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को खोज रही है.

CCTV Footage
सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद (CCTV Footage)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 19, 2024, 6:03 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले में चोर इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं है. यही वजह है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला रामनगर का है. जहां चोर एक दुकान के बाहर से 10 कट्टे नमक ही चुरा ले गए. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, अब रामनगर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.

दुकान के बाहर से 10 कट्टे नमक चोरी:दरअसल, बीती रात अज्ञात चोर रामनगर के मुख्य बाजार में एक नमक व्यापारी की दुकान के बाहर रखे नमक के 10 कट्टे उड़ा ले गए. सीसीटीवी फुटेज में चोर नमक के कट्टे को कूड़े के गाड़ी में डालकर ले जाते दिखाई दिया है. जिसके बाद अब पुलिस कूड़े के गाड़ी के आधार पर चोर को खोज रही है.

कूड़े की गाड़ी में कट्टे डाल चोर फरार: रामनगर मुख्य बाजार कोसी रोड निवासी राहुल अग्रवाल ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर उनकी दुकान के बाहर टाटा कंपनी के 10 कट्टे नमक के चोरी कर ले गए. चोरी की घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हुई है. व्यापारी ने बताया कि चोर नमक के कट्टे को कूड़ा गाड़ी में ले जाते दिखा है.

वहीं, व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की गश्त न होने के कारण बाजार में इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है. उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं होने से अब व्यापारियों में भी रोष बढ़ रहा है. उधर, चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details