श्रीनगर: कीर्तिनगर क्षेत्र के देवली गांव में एक भवन के ताले तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घटना को रात नहीं बल्कि सुबह अंजाम दिया. चोरी के समय घर पर कोई नहीं था. चोरी की घटना होने से कीर्तिनगर पुलिस की सत्यापन और चेकिंग के अभियान पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. हालांकि कीर्तिनगर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है.
कीर्तिनगर में चोरों ने बंद घर को खंगाला, नकदी और ज्वेलरी पर किया हाथ साफ - THEFT INCIDENT IN SRINAGAR
कीर्तिनगर में चोरों ने एक घर को खंगाला. साथ ही चोर नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 27, 2024, 12:14 PM IST
चौरास क्षेत्र के देवली गांव की रुकमणी देवी पानी का बिल जमा करने के लिए जाखणी गई थी. इस दौरान वो घर पर ताला लगाकर निकली थी, जब वो घर पहुंची तो घर के गेट का ताला टूटा मिला. जब वह अंदर गयी तो घर में रखे सोने के लोकेट, सोने की एक चेन, दो अंगूठी और सात हजार की नकदी गायब मिली. इसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई तो गांव में चोरी होने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. एसएचओ कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज दिया गया है.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द चोरों की धड़पकड़ की जाएगी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने गांव में चोरी होने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस को तत्काल बाहरी लोगों का सत्यापन कर संदिग्धों को पकड़ा जाना चाहिए. कहा कि इस तरह की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. कहा कि यदि चोरी की घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःशादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की कार से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, जांच में जुटी पुलिस