देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत फ्लैट में 24 घंटे पहले हुई चोरी मामले में थाना राजपुर पुलिस ने आरोपी को काठ बंगला से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 1,19,220 रुपए और एक घड़ी (CARLINGTON) बरामद की गई है. आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घर में मजदूरी करता था.
देहरादून में चोर ने पहले फ्लैट में की मजदूरी, फिर लाखों रुपए पर हाथ किया साफ - thief arrested by Rajpur police
Thief Arrested By Rajpur Police थाना राजपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है. आरोपी को चोरी के सामान के साथ काठ बंगला से गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 11, 2024, 5:02 PM IST
बता दें कि 9 जुलाई 2024 को पीड़ित श्यामलाल शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था कि गर्वित अपार्टमेंट (सहस्त्रधारा हेलीपैड थाना राजपुर) में उनके फ्लैट से अज्ञात चोर द्वारा अलमारी का लॉकर तोड़कर 1,90,000 रुपए और 2 घड़ी समेत अन्य सामान चोरी किया गया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे करीब 152 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तभी काठ बंगला के पास से घटना में शामिल आरोपी मनु शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पीड़ित ने पूछताछ में बताया कि आरोपी पहले पीड़ित के घर पर मजदूरी का काम करता था और पीड़ित के फ्लैट में होने वाली सभी गतिविधियों से वह भली-भांति वाकिफ था. आरोपी को पीड़ित के घर पर रुपए रखे होने के संबंध में जानकारी थी, जिसे उसने चोरी करने की योजना बनाई. 9 जुलाई की रात खिड़की के रास्ते पीड़ित के फ्लेट में घुसा और वहां अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे रुपए और कीमती घडियां चोरी कर लीं.
ये भी पढ़ें-